
टाटी सिलवे के ग्रामीण इलाकों के सभी बच्चे शिक्षित हो घर घर शिक्षा का दीप जले एवं साफ़- सुथरा शीक्षानिक वातावरण बनाना ही हमारा उद्देश्य है
सभी वेर्गो के विधार्थियों का पूरा ख्याल रखते हुए आर्थिक दृष्टी से कमजोर मेघावी छात्र/ छात्रओं का विशेष ख्याल रखना चाहे वह किसी भी जाती एवं धर्म का हो छात्र/ छात्रओं का सर्वांगीय विकास करना ही हमारा एकमात्र लक्ष्य है
मीट्रिक की परीक्षा में ज्यादा से ज्यादा प्रतिशत हासिल कर राज्य स्तर पर अग्रिम स्थान प्राप्त करना एवं शत - प्रतिशत रिजल्ट देना ही अपना उद्देश्य है